सोमवार, 20 जुलाई 2020

जीवन अभी भी शेष है

ना जानें क्यूं ये खामोशी है
मातम सा माहौल क्यूं हर देश है।
मुस्कुरा कर जी लो इस लम्हें को
क्यूंकि जीवन अभी भी शेष है।।

लाखों प्राणों का अंत हुआ
मानो काल अभी हम से कुछ रूष्ट है।
पर जो गए उनकी यादों के संग जियो
क्यूंकि जीवन अभी भी शेष है।।

उपवन की भांति हृदय कठोर करो
पतझड़ आने का ना शोक करो।
खिलती कली की तरह प्रफुल्लित हो जाओ तुम
क्यूंकि जीवन अभी भी शेष है।।

सोचो कुछ सूक्ष्म जीवों ने
मचाई कैसी ये त्रासदी है।
आओ दृढ़ता के संग मात दें इस दानव को
क्यूंकि जीवन अभी भी शेष है।।










कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें